लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को रात में अचानक भारी बारिश होने लगी। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। अचानक बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग को बुधवार तक बारिश होने का अनुमान है। तेज हवा चलने से प्रदेश में ठंडी और बढ़ जाएगी। लखनऊ के अलावा उन्नाव, बाराबंदी और कानपुर में भी अचानक मौसम बदल गया। पूर्वांचल के भी कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होने की जानकारी मिली है। बेमौसम बारिश से आलू और सरसों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। उधर, फतेहपुर जिले में ओले पड़ने की जानकारी मिली है। यहां की खागा तहसील के कई गांवों में ओले पड़ने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के साथ अचानक 100 ग्राम वजन के ओले आसमान से गिरने लगे।