Sunday, March 16, 2025
Homeसूरतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर 22 फरवरी को सूरत के ये...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर 22 फरवरी को सूरत के ये रास्ते भारी वाहनों के लिए रहेंगे बंद

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी नवसारी जिले की जलालपोर तहसील के बासी बोरसी गांव में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस द्वारा यातायात के सुचारु संचालन के लिए सूरत शहर और उसके आसपास के कई इलाकों में पीएम के रूट से गुजरने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं जो इस प्रकार हैं-

  • 22 फरवरी को सुबह 11:00 से रात 8:00 बजे तक नेशनल हाईवे नं.48 पलसाणा से भाटिया टोल टैक्स होते हुए हजीरा आने वाला मार्ग बंद रहेगा। उक्त समयावधि में यहां से आने-जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। मुंबई या अहमदाबाद से आने वाले भारी वाहन पलसाणा से कडोदरा, कामरेज, राज होटल होते हुए वेलंजा चौराहे से सायण चेक पोस्ट,
    ओएनजीसी चाैराहे से हजीरा जा सकते हैं। इमरजेंसी सेवा और सरकारी वाहनों को आने-जाने की छूट है।
  • उधना-पांडेसरा से सचिन गांव होकर मरोली चौराहे की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आने-जाने अथवा पार्किंग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। यहां से गुजरने वाले भारी वाहन सचिन सातवल्ला ब्रिज के बांई ओर से हजीरा-पलसाणा हाईवे से होते हुए पलसाणा से नवसारी जा सकते हैं। इसके अलावा वांड गांव में ओवर ब्रिज के नीचे से पलसाणा हाईवे पर जा सकते हैं।
  • हजीरा से पलसाणा होते हुए नेशनल हाईवे पर जाने वाले वाहनों पर 22 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रतिबंध लगाया गया है। हजीरा से जाने वाले वाहन सायण, वेलंजा से कीम होते हुए नेशनल हाईवे पर जा सकते हैं।
  • सचिन या पलसाणा से आने वाले वाहन सातवल्ला ब्रिज के नीचे से आशीष होटल, उन, भेस्तान, दक्षेश्वर तीन रास्ता, उधना दरवाजा, अठवागेट, गुजरात गैस सर्किल से पाल पाटिया होते हुए हजीरा जा सकते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments