जंबुसर। तहसील विकास अधिकारी की सरकारी गाड़ी वडोदरा से चोरी हो गई। गाड़ी चुराने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। तहसील विकास अधिकारी की गाड़ी वडोदरा के एक गैराज में बनने के लिए गई थी। बदमाश नकली चाबी से लाॅक खोलकर गाड़ी चुरा ले गए। वडोदरा के जवाहर नगर थाने में सरकारी गाड़ी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। तहसील विकास अधिकारी हार्दिक सिंह राठौड़ को मिली सरकारी गाड़ी (जीजे-16-जी-0793) खराब हो गई थी। उसे बनाने के लिए वडोदरा के गैराज में भेजा था।
प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इससे पहले द्वारका में पुलिस की गाड़ी चुरा ले गए थे।