नवसारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। नवसारी जिले के बासी बोरसी गांव में टेक्सटाइल पीएम मित्रा का शिलान्यास करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को शाम 4:00 बजे जलालपोर तहसील के बासी बोरसी गांव में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। 1141 एकड़ में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क में 3 लाख युवकों को रोजगार मिलेगा। पीएम मित्रा पार्क में 10 हजार करोड़ के निवेश होने की संभावना है। इससे गुजरात के उद्योगों को एक नई दिशा मिलेगी। यह नवसारी जिले के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। नवसारी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केतन जोषी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर अधिसूचना जारी की है। नवसारी जिले में 20 से 22 फरवरी तक तुक्कल, पतंग, ड्रोन, सिन्थेटिक प्लास्टिक और काले कपड़े उड़ाने-दिखाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में अमूल फेडरेशन के सहकारिता सम्मेलन में भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वणीनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे। काकरापार एटोमिक पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे। वह 23 फरवरी को वाराणसी जाएंगे और 24, 25 फरवरी फिर गुजरात आ जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को नवसारी में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे, 3 लाख युवकों को मिलेगा रोजगार
RELATED ARTICLES