नई दिल्ली/सूरत। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत देशभर के 26 विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के 6 विश्वविद्यालय शामिल हैं। वहीं, सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी को भी इस योजना में चुना गया है। नर्मद यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ का अनुदान मिलेगा। अनुदान की इस रकम का इस्तेमाल विश्वविद्यालयों में शोध की गुणवत्ता सुधारने, जर्जर इमारतों की जगह नए भवन, टेक्नोलॉजी आदि पर हाेगा। नर्मद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. किशोर चावला ने बताया कि देशभर में 26 विश्वविद्यालयों को अनुदान के लिए चुना गया है, इसमें नर्मद यूनिवर्सिटी भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे जम्मू-कश्मीर से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। छात्रों के लिए देशभर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
देशभर में नामित 26 विश्वविद्यालयों में से उत्तर प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया गया है। इसमें डॉ. राम मनोहर लोहिसा अवध विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्याल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ को 100-100 करोड की धनराशि दी गई। इसी प्रकार विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए देशभर में 52 विश्वविद्यालय नामित किए गए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के 8 विश्वविद्यालय हैं। डॉ. भीमराव विश्वविद्यालय आगरा, छत्रपति शाहू ही महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 20-20 करोड़ जबकि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को 19,99,99,000, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज को 19,99,99,000, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया को 13,38,90,000 और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु को 6,53,11,262 रुपए दिए गए।