सूरत। कोर्ट में हाजिर न होने वाले युवक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कतारगाम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके 17 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था। काेर्ट की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उमरा पुलिस ने भगोड़े कमला उर्फ कमल महेंद्र दास (35) के खिलाफ केस दर्ज किया था। हत्या की कोशिश के मामले में लाजपोर जेल में बंद कमला कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी कोर्ट में तारीख पर हाजिर नहीं हो रता था तो अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कतारगाम पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके 17 फरवरी को शाम के समय कोर्ट में लेकर आई थी। उसके साथ दो आरोपी और भी कोर्ट में पेशी पर लाए गए थे। पुलिस ने कमल को कटघरे के पास बिठाया था। इसी बीच आरोपी भीड़ का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के कुछ देर बाद ही कतारगाम पुलिस ने आरोपी महिधरपुरा इलाके से दबोच लिया।