सूरत। किसानों के भारत बंद के समर्थन में दक्षिण गुजरात के किसान ओलपाड में देलाड पाटिया पर विरोध कर रहे थे। पुलिस ने सहकारी और किसान नेता दर्शन नायक, दक्षिण गुजरात के किसान संघ के रमेश पटेल, जयेन्द्र देसाई, डीएन पटेल, भरत देसाई, प्रवीण पटेल, बलवंत पटेल, डॉ. योगेश पटेल, रमेश चौहान, जयेश राठौड, कौशिक पटेल, केतन देसाई, योगेन्द्र पटेल, पार्थ सूरती, भरत पटेल, अंकुर सूरत, शब्बीर मलिक समेत किसानों को हिरासत में ले लिया। दक्षिण गुजरात के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे पंजाब-हरियाण के किसानों के समर्थन में धरना दे रहे थे।