सूरत। महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके में 7 साल की बच्ची से कुकर्म करके फरार हुए आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने उधना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पीड़ित बच्ची का परिवार मीरा भायंदर के अचोले पुलिस थाना क्षेत्र में विनायक अपार्टमेंट, अबावाड़ी केसरी पार्क नालासोपारा में रहता है। गत 13 परिवार को बच्ची अपार्टमेंट के नीचे खेल रही थी, तभी आरोपी आया और उसे पकड़कर छत पर ले जाकर कुकर्म किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। बच्ची को गंभीर हालत में जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुकर्म होने की पुष्टि हुई। इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। अचोले पुलिस और मीरा भायंदर की पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की गई। इसी बीच पुलिस को आरोपी के सूरत में होने का पता चला। भायंदर पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच को आरोपी की फोटो और सीसीटीवी फुटेज भेजा। क्राइम ब्रांच की टीम ने डिंडोली, नवागाम में ब्रिज के नीचे से आरोपी बगावत शंकर मारवाड़ी (23) को गिरफ्तार किया। आरोपी डिंडोली में रहता और पुराने कपड़े खरीदने-बेचने का धंधा करता है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मीरा भायंदर क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के हवाले कर दिया।