सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी भगवती इंडस्ट्रियल में रवि किरण टी स्टॉल के पास खड़े नीलू मूली (24) पर निगाह पड़ी। पुलिस ने आशंका के आधार पर पूछताछ की तो नीलू मूली ने चोरी का मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की। भेस्तान के गिरनार पैलेस में रहने वाला आरोपी ओडिशा का मूल निवासी है। पुलिस ने 15999 रुपए का मोबाइल बरामद किया है। नीलू ने पुलिस को बताया कि भगवती इंडस्ट्रियल एस्टेट के सामने बीआरटीएस बस स्टैंड के पास एक अनजान व्यक्ति सस्ते में मोबाइल बेच रहा था। मोबाइल उसे पसंद आया तो खरीद लिया और उसमें अपना सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल करने लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।