सुरेन्द्र नगर। यहां के मूली देवघर गांव में कोयले की खान में खुदाई करते समय गैस से दम घुटने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। खान में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। खान में खुदाई करते समय गैस से मजदूरों का दम घुटने लगा था। अवैध कार्बोसेल की खान खोदने के लिए जिलेटिन का इस्तेमाल करने से यह घटना घटी है। मृतक राजस्थान के बताए जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई। अंदर फंसे मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। अवैध खान में खुदाई कौन करवा रहा था पुलिस इसकी जांच कर रही है।