सूरत। रिंग रोड पर सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पति-पत्नी स्कूटी पर बैठकर नौकरी करने जा रहे थे, तभी आइसर टेम्पो ने टक्कर मार दी। इसी बीच महिला का दुपट्टा ट्रक के पहिए में फंस गया और वह सड़क पर गिर गई। नीचे गिरते ही ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
शुभम पराते नागपुर के मूल निवासी हैं और परिवार के साथ डिंडोली के बिलिया नगर में रहते हैं। शुभम ने दो महीने पहले ही दिव्या से शादी की थी। शुभम और दिव्या वराछा में स्थित मीत जेम्स कारखाने में हीरा तरासने का काम करते थे। रोज की तरह मंगलवार काे सुबह 7:30 बजे पत्नी के साथ स्कूटी पर बैठकर कारखाने में जा रहे थे। उधना दरवाजा से रिंग रोड की ओर जाते समय बेकाबू आइसर टेम्पो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शुभम का बैलेंस बिगड़ गया और दिव्या का दुपट्टा ट्रक के पहिए में फंस गया। दिव्या स्कूटी से नीचे गिर गई, इसी बीच ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। शुभम ने काफी दूर तक उसका पीछा किया। घटना की जानकारी मिलते ही सलाबतपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।