लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त हो रही 10 सीटों में से भाजपा 7 पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा प्रत्यासी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरेंगे। आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन बुधवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस दौरान प्रदेश भाजपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।