सूरत। पर्यटन विभाग की ओर से समुद्रीतट को विकसित करने के लिए प्रदेश में दो स्थानों पर बीच फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे। इस साल द्वारका के शिवराजपुर और सूरत में हजीरा के पास सुवाली में राज्यस्तरीय बीच फेस्टिवल की घोषणा की गई है। सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष सीआर पाटिल, मंत्री मुकेश पटेल और विधायक संदीप देसाई के प्रयासों से गुजरात पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर 24 और 25 फरवरी को सुवाली में बीच फेस्टिवल आयोजित होगा। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल ने सर्किट हाउस में बैठक करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गोवा कार्निवल की तर्ज पर सुवाली में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 24 फरवरी को कीर्तिदान गढवी का डायरा(लोकगीत) होगा। बता दें, सुवाली में 7 साल बाद बीच फेस्टिवल आयोजित हो रहा है। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मौजूद है। सूडा ने सुवाली के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए मंजूर किया है। तीन साल में सिलसिलेवार सुवाली का विकास किया जाएगा। साल 2017-18 में आयोजित बीच फेस्टिवल में भारी संख्या में लोगों ने आनंद लिया था। हालांकि उस दौरान सुवाली बीच तक आने की पर्याप्त सुविधा नहीं थी। अब सुवाली तक 7 करोड़ की लागत से 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है। यहां शौचालय समेत प्राथमिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।
आम दिनों में शनिवार और रविवार की छुटि्टयों में डूमस और सुवाली पर लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है।
मुख्य बातें:
- सूरत डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पिछले बजट में 10 करोड़ का प्रावधान किया था।
- सुवाली में 7 करोड़ के खर्च से 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है।
- 2 करोड़, 20 लाख के खर्च से अधिकारियों-पदाधिकारियों के लिए गेस्ट हाउस बनेगा।
- 25 लाख के खर्च से सैलानियों के लिए अत्यानुधिक शौचालय का निर्माण होगा।