राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी आज राजकोट पहुंच जाएंगे। यहां के सयाजी होटल में रास-गरबा से खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों को एक दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में काठियावाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। 14 फरवरी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह की मौजूदगी में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडिमय किया जाएगा। इस दौरान बीसीसीआई के पदाधिकारी और एससीए के सदस्य मौजूद रहेंेगे।
होटल के उर्वेश पुरोहित ने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए 76 कमरे बुक किए गए हैं। कैप्टन और कोच को हाई स्पीड नेट, मीटिंग रूम, साउंड प्रूफ रूम के साथ स्पेशिल प्रेसिडेंसियल रूम दिया जाएगा। होटल के सभी कमरों को सजाया गया है। भारतीय क्रिकेटरों के लिए 13 फरवरी को स्पेशल काठियावाड़ी मेनु तैयार है। खिलाड़ियों को सुबह नास्ते में गांठिया, जेलबी और थेपला दिया जाएगा। दोपहर में सयाजी स्पेशल गुजराती थाली और रात में दही तिखारी, खिचड़ी-कढ़ी, रोटी परोसी जाएगी। अन्य दिनों में खिलाड़ियों को डायट के अनुसार भोजन मिलेगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहली बार 10 दिन राजकोट में रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ी फोर्च्यून होटल में ठहरेंगे। खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए होटल के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं।