सूरत। सूरत के भाजपा सांसद मुकेश दलाल ने शहर के कुछ इलाकों का नाम बदलने की मांग की है। सांसद मुकेश दलाल ने सूरत नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर तुर्कीवाड़ का नाम बदलने की अपील की है। यह भी प्रस्ताव किया गया है कि ऐसे क्षेत्रों की एक सूची तैयार करके सभी नामों को हटाया जाए तथा लोगों की भावनाओं और मांगों को पूरा करने वाले नए उपयुक्त नाम शीघ्र दिए जाएं। सांसद के पत्र से सियासत गरमाने लगी है। लोगों का कहना है कि सांसद मुकेश दलाल को लगातार पांच बार स्थायी चेयरमैन रहते हुए नाम बदलने की याद नहीं आई। सूरत के सांसद मुकेश दलाल ने पत्र में कहा है कि सूरत शहर में ऐसे क्षेत्र हैं जो भारत के दुश्मन देशों जैसे टर्की वाल, पाकिस्तान या बांग्लादेश के नाम से जाने जाते हैं। ऐसे क्षेत्रों की सूची तैयार की जाए तथा उन सभी नामों को हटाया जाए तथा लोगों की मांग के अनुसार उनका उचित राष्ट्रवादी नाम रखने का कार्य शीघ्र किया जाए। इस तरह का नामकरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे नाम देश के वीर जवानों का अपमान हैं। यह सूरत के लोगों का अपमान है।