चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की। पाकिस्तान के दुष्प्रचार को ध्वस्त करने वाले सेना के जवानों के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उनका समर्थन करने वाली पाकिस्तानी सेना को भी मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है। हम घर में घुसकर उन्हें मारेंगे और भागने का मौका भी नहीं देंगे।
पीएम मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों से कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों पर भरोसा कर रही है। भारतीय सेना के तीनों अंगों ने उन्हें अपनी ताकत दिखाई है। पाकिस्तान में अब कोई जगह नहीं बची है जहां आतंकवादी चैन से सो सकें। हम घर में घुसकर उन्हें मारेंगे और भागने का एक भी मौका नहीं देंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आधुनिक सैन्य क्षमताओं की प्रशंसा की। उन्होंने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचने मात्र से ही पाकिस्तान की कई रातों की नींद उड़ गई है। भारत बुद्ध की भूमि है, यह गुरु गोबिंद सिंहजी की भूमि है। अधर्म का नाश करने और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। इसलिए जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा। वह कायरों की तरह छिपकर आए। वे भूल गए कि जिसका उन्होंने मजाक उड़ाया है वह भारतीय सेना है। हमने उन पर सीधा हमला करके उन्हें मार डाला है। सभी प्रमुख आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये। आतंकी सरगनाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की तरफ आंख उठाने वालों का क्या होगा? भारत में निर्दोष लोगों की हत्या का एक ही परिणाम है – विनाश और सर्वनाश।
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। जहां मैंने वायु सेना के बहादुर सैनिकों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी को वायुसेना कर्मियों के साथ सहजता से समय बिताते देखा गया। सैनिकों ने उन्हें वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के एक विमान के सामने खड़े हैं। इस विमान के ऊपर एक नारा लिखा है, “दुश्मन पायलट चैन से क्यों नहीं सो सकते?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पाकिस्तान के दावों को खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत की आदमपुर वायु रक्षा इकाई पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी का वीवीआईपी विमान आज आदमपुर एयरबेस पर सफलतापूर्वक उतरा, जिससे पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हो गया। कल प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए सेना की बहादुरी की तारीफ की थी। यह भी घोषणा की गई कि उनके सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
बता दें, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और लगभग 100 आतंकवादियों का सफाया कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने भारत पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को विफल कर दिया। डीजीएमओ द्वारा कल दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा दागी गई एक चीनी मिसाइल पीएल-15 और एक तुर्की ड्रोन को मार गिराया गया। अन्य छोटे और बड़े ड्रोन हमलों को भी विफल कर दिया गया।