Friday, May 9, 2025
Homeखेलधर्मशाला में चल रहा पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द, खिलाड़ियों को...

धर्मशाला में चल रहा पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द, खिलाड़ियों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2025 का 58वां मैच आज गुरुवार, 8 मई 2025 को बीच में ही रोक दिया गया। इसके साथ ही धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम को खाली करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को वापस लाने के लिए वंदे भारत ट्रेनों की व्यवस्था की है।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया है। मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग की। आर्य ने 34 गेंदों में 70 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि सभी कारकों पर विचार करते हुए, हमने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया है। फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए हमने 8 मई का मैच रद्द कर दिया है। पड़ोसी देश स्थिति को और खराब करने की कोशिश कर रहा है। खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम वही करेंगे जो राष्ट्र के हित में होगा। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार निर्णय लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments