संभल। पुलिस ने मृतकों की बीमा पाॅलियाी का दावा करके पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 50 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी का दावा करने के लिए दो भाइयों ने दरयाब नामक एक विकलांग व्यक्ति को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने 15 लाख रुपए का गबन कर लिया। हालांकि, पूरा मामला तब उजागर हुआ जब इस मामले में दिव्यांग व्यक्ति के करीबी रिश्तेदारों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुरू में सबूतों के अभाव में एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, चार महीने बाद एक टाटा लोन कंपनी ने पुलिस को सूचना दी कि दरयाब नामक व्यक्ति के नाम पर बीमा क्लेम मांगा जा रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। कृपया इस मामले की जांच करें। इसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि दिव्यांग दरयाब की हत्या उसके घर से 27 किलोमीटर दूर की गई थी।
ऐसे में सवाल उठता है कि जब व्यक्ति चल ही नहीं सकता था तो वह घर से 27 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया और हादसे का शिकार कैसे हो गया? पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर लोगों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। जांच में पता चला कि विकलांग सूची में शामिल हरिओम और बिनोद नाम के दो भाइयों ने अक्टूबर 2023 से कई बीमा पॉलिसियां लेनी शुरू कर दी थीं। क्योंकि उन दोनों को पैसों की जरूरत थी। पंकज राघव नाम के एक व्यक्ति ने मुझे बीमा कराने की सलाह दी। पंकज राघव एक्सिस बैंक में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एजेंट है। राघव ने दोनों भाइयों को ऋण देने से इनकार कर दिया था क्योंकि उनका सिविल स्कोर अच्छा नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी विकलांग व्यक्ति का बीमा कराओ जो मरने की स्थिति में हो और फिर उसे मार दो। आपको बीमा दावा मिलेगा और लोन की जरूरत नहीं होगी।