Tuesday, April 29, 2025
Homeराष्ट्रीयपाक रक्षा मंत्री का बयान- भारतीय सेना कभी भी कर सकती है...

पाक रक्षा मंत्री का बयान- भारतीय सेना कभी भी कर सकती है हमला, पाकिस्तान में हाई अलर्ट

काबुल। आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान सरकार डरी हुई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारतीय सेना कभी भी हमला कर सकती है। ऐसे में सेना को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे, जो लिए जा रहे हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा। इससे पहले सिंधु जल समझौते पर भारत के फैसले से डरकर ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं। भारत की ओर से उठाए गए कदमों में 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments