नई दिल्ली। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। विराट कोहली आखिरी तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि रविन्द्र जाडेजा और केएल राहुल को टीम में वापस लिया गया है। हालांकि फिटनेस की मंजूरी के बाद ही उन्हें मैच खेलने का मौका मिलेगा। दोनों घायल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच में बाहर हो गए थे। भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को लिया गया है- रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेट कीपर), केएस भरत, आर अश्विन, रविन्द्र जाडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद रियाज, मुकेश कुमार, आकाश दीप। चयन समिति ने आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाद आकाश दीप काे टीम में शामिल किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में होगा। चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी को रांची और पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च को धर्मशाला में होगा। भारत और इंग्लैंड एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।