अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। गुजरात में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। गुजरात में पाकिस्तान आए से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गुजरात में दीर्घकालिक वीजा वाले 438 पाकिस्तानी नागरिकों और अल्पकालिक वीजा वाले 7 लोगों की सूची बनाई गई है। पाकिस्तानी नागरिकों की सबसे अधिक संख्या 82 अहमदाबाद में है, जबकि कच्छ में 53 और सूरत में 44 हैं। इनमें से सबसे अधिक अल्पकालिक निवासी भरूच में 8, अहमदाबाद में 5, वडोदरा में 2 हैं। इन सभी पाकिस्तानी नागरिकों के पास 14 अप्रैल से 28 जून तक का वीजा था। जिन्हें गुजरात से अटारी बॉर्डर पर भेजने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सभी जिलों के कलेक्टरों और एसपी को पाकिस्तान से आए नागरिकों को तुरंत वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। गुजरात में पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान भेजने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जबकि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
