पाकिस्तान में चुनाव के नजीते सामने आने लगे हैं। किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो पाया है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी को 60 और बिलावल भुट्टो की पार्टी को 51 सीटें मिली हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। इनकी जीत का आंकड़ा 90 के ऊपर पहुंच गया है।
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी जीत का दावा कर दिया है। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि वह दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। नवाज शरीफ ने शुक्रवार रात में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नवाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा कि चुनाव में पीएमएल-एन देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने आगे कहा कि देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए पाकिस्तान को कम से कम 10 साल की स्थिरता की जरूरत है। पाकिस्तान से मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठने और सरकार बनाने की जरूरत है। हम देश में बार-बार चुनाव नहीं करवा सकते हैं। नवाज शरीफ ने कहा सभी को साथ मिलकर पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
वहीं, दूसरी ओर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं। इमरान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को ज्यादा सीटें मिली है। इमरान ने किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से साफ इनकार कर दिया है। वह अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। सरकार बनाने में निर्दलीय उम्मीदवारों भी भूमिका अहम हो गई है। वहां एक नियम है निर्दलीय चुनाव जीतने वालों को एक माह के भीतर किसी पार्टी में शामिल होना जरूरी है। चुनाव आयाेग ने इमरान की पार्टी के चुनाव चिन्ह को चुनाव से पहले ही फ्रीज कर दिया था। यही कारण है कि उनकी पार्टी के अधिकांश उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़े थे। अब इमरान को इन निर्दलीयों की सदस्यता बचाने के लिए कोई जुगाड़ करना होगा, अन्यथा मामला बिगड़ सकता है।
पाकिस्तान में किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत, पूर्व पीएम नवाज शरीफ का ऐलान- गठबंधन की सरकार बनाएंगे
RELATED ARTICLES