बक्सर। बिहार के बक्सर के दल सागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में भीड़ नहीं आने के बाद तूफान खड़ा हो गया है। सभा में उचित व्यवस्था और उम्मीद के अनुसार भीड़ नहीं पहुंचने के बाद नाराज पार्टी नेतृत्व के द्वारा कार्रवाई करते हुए बक्सर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बक्सर के दल सागर के मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 20 तारीख को हुए इस कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खरगे तो पहुंचे, लेकिन उनको सुनने के लिए बक्सर की आम जनता नहीं आई। मल्लिकार्जुन खरगे अपना भाषण देते रहे, लेकिन कुर्सियां खाली पड़ी थी। ऐसे में हाई कमान के द्वारा बक्सर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए एक पत्र जारी किया गया है। बक्सर के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे को निलंबित कर दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन ठीक से नहीं किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल मनोज कुमार पांडे को निलंबित किया जाता है।