बेंगलुरू। आईपीएल-2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला खेला गया, जिसमें केएल राहुल की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
आज के मैच में केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन, कप्तान अक्षर पटेल ने 15 रन, फाफ डु प्लेसिस ने 2 रन, जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने सात रन और अभिषेक पोरल ने सात रन बनाए।
बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए और टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए। जबकि कप्तान राजन पाटीदार ने 25, विराट कोहली ने 22, क्रुणाल पंड्या ने 18, लियाम लिविंगस्टोन ने 4, जितेश शर्मा ने 3, देवदत्त पडिक्कल ने 1 रन और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 1 रन बनाए। दिल्ली के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव शीर्ष गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2-2 विकेट लिए। जबकि मोहित शर्मा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया। आज के मैच में अक्षर पटेल महंगे गेंदबाज साबित हुए। वह आज एक भी विकेट नहीं ले सके और चार ओवर में 52 रन दे दिए। कुछ ऐसा ही हाल मिशेल स्टार्क के साथ भी देखने को मिला, वह भी एक भी विकेट नहीं ले सके और तीन ओवर में 35 रन दे दिए।