अहमदाबाद। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा की। इस पदयात्रा का रामनवमी के अवसर पर समापन हुआ। नीता अंबानी, अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका भी आज उनके साथ द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे।
अनंत अंबानी की मां और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के तौर पर, मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मैं अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते हुए देख रही हूं।” पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं द्वारकाधीश से प्रार्थना करता हूं कि वे अनंत को शक्ति प्रदान करें।
अनंत अंबानी ने द्वारकाधीश के चरणों में माथा टेका, 1 लाख लोगों को बांटे प्रसाद
मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने आज 170 किलोमीटर की पदयात्रा कर द्वारकाधीश के दर्शन किये। द्वारका में सर्वजातीय समाज, होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, सामाजिक संगठन और द्वारका के स्थानीय लोगों ने जगत के पालनहार की नगरी में अनंत अंबानी का स्वागत किया। पदयात्रा के समापन के बाद आज अनंत अंबानी ने गोमती पूजा की। उन्होंने शारदापीठ में पादुका पूजा का भी लाभ उठाया। अनंत अंबानी के साथ उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका ने भी भगवान द्वारकाधीश के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर अंबानी परिवार ने एक लाख लोगों को प्रसाद सेवा प्रदान की। इसके अलावा रामनवमी के पावन अवसर पर द्वारकाधीश के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया गया।