उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज रविवार, 6 अप्रैल 2025 को शाम करीब 5 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग की घटना से अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
रेलवे के पीआरओ ने बताया कि उज्जैन के पास बीकानेर से बिलासपुर जा रही ट्रेन के पावर कार केबिन में आग लग गई। घटना के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। रेल दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन के कोच में अचानक विस्फोट हुआ और चारों तरफ धुआं फैल गया। जिससे अराजकता का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।