नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज राज्यसभा में काफी गुस्से में दिखे। वह भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के एक बयान का जिक्र कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पर बहस के दौरान कर्नाटक में हुए घोटाले में खरगे का नाम लिया था। खरगे ने कहा कि यदि आरोप साबित होता है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं।
खरगे ने कहा कि मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर खरगे ने बोलने के लिए समय मांगा। खरगे ने कहा कि अनुराग ठाकुर के आरोपों से मेरी भावनाएं आहत हुई हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मेरा जीवन संघर्षों से भरा रहा है लेकिन मैंने हमेशा अपने मूल्यों को ध्यान में रखा है। कल लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए। मीडिया ने इस बयान को खूब उठाया और सोशल मीडिया पर भी यह बयान फैल गया। उनके बयान से मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
खरगे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मैं अनुराग ठाकुर के बयान और उनके निराधार आरोपों की निंदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे। अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को कभी साबित नहीं कर पाएंगे। अगर वह आरोप साबित कर देते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं और अगर वह आरोप साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं एक मजदूर का बेटा हूं। मैं भी मजदूर नेता रहा हूं और कांग्रेस अध्यक्ष हूं। मैंने एक लंबी यात्रा का निर्णय लिया है।