Tuesday, April 1, 2025
Homeप्रादेशिकछत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख के इनामी...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख के इनामी टॉप कमांडर समेत तीन ढेर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इन तीन माओवादियों में उनका शीर्ष कमांडर सुधीर उर्फ ​​सुधाकर उर्फ ​​मुरली भी शामिल है। जिस पर 25 लाख का इनाम घोषित किया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। सुरक्षा बल इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की एक टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया। जिसमें तीन नक्सली मारे गए हैं।
सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गए। उनमें से एक की पहचान सुधीर उर्फ ​​सुधाकर उर्फ ​​मुरली के रूप में हुई है। जिसके सिर पर 25 लाख का इनाम था। दो अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षा बलों ने तीनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईडीबीपी और सीएएफ की संयुक्त टीम ने लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया है। पिछले 83 दिनों में 100 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। पिछले सप्ताह ही दो अलग-अलग अभियानों में 22 नक्सली मारे गए। इस कार्रवाई में एक जवान भी शहीद हो गया।
गृह मंत्री ने इससे पहले कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है। इसके तहत सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है। 20 मार्च को बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली मारे गए। इस वर्ष अब तक राज्य में विभिन्न झड़पों में 116 नक्सली मारे जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments