मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा- “मैं बचपन में कांग्रेस में शामिल हुआ था और आज 48 साल बाद पार्टी छोड़ रहा हूं। मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही। मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, कुछ बातें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर हैं।’
मिलिंद देवरा के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के दूसरे बड़े नेता हैं। बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। एनसीपी के नेताओं ने भी इसकी पुष्टि की है।
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। बाबा सिद्दीकी बुधवार शाम को अपने बेटे जीशान के साथ अजीत पवार से मुलाकात की थी। बाबा सिद्दीकी के एनसीपी में शामिल होने से अजीत पवार की मुस्लिम चेहरे की तलाश खत्म हो जाएगी। बाबा सिद्दीकी की राजनीति के अलावा बॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ है।
उधर, बाबा सिद्दीकी 2017 से ईडी के रडार पर हैं। एजेंसी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 462 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की थी।