अहमदाबाद। साबरमती रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन रवाना हुई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान स्टेशन पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। प्रदेश के मंत्री, सांसद समेत भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन में स्लीपर कोच लगे हैं।