Tuesday, March 18, 2025
Homeसूरतमुख्यमंत्री ने डिंडोली के उमिया मंदिर में आयोजित उमापुरम दशाब्दी महोत्सव का...

मुख्यमंत्री ने डिंडोली के उमिया मंदिर में आयोजित उमापुरम दशाब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया

सूरत। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने डिंडोली में उमिया माताजी मंदिर के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उमापुरम दशाब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जो 17 से 20 मार्च तक चलेगा। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उमापुरम दशब्दी महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के गौरवशाली अतीत को याद करने, वर्तमान का आनंद लेने और भविष्य के संकल्पों को मजबूत करने का उत्सव है। मुख्यमंत्री ने पाटीदार समाज की मेहनत, त्याग और समाजसेवा की भावना की सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थित उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि पाटीदार समाज ने प्रदेश और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह समाज खेती से लेकर बड़े उद्योगों तक हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा है।
डिंडोली के ओमनगर में स्थित उमिया माताजी का मंदिर ‘उमापुरम’ के नाम से प्रसिद्ध है। कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी उमिया माताजी के साथ यहां उमेश्वर महादेव, गणेश, राधा-कृष्ण, संकटमोचन हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां विराजमान हैं। नवरात्रि, दिवाली और जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर यहां विशेष पूजा-अर्चना और उत्सवों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर महापौर दक्षेश मावाणी, विधायक मनु पटेल, संदीप देसाई, शहर भाजपा अध्यक्ष परेश पटेल, उप महापौर डॉ. नरेन्द्र पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, पूर्व मंत्री रजनी पटेल, उमिया माताजी मंदिर संस्थान-डिंडोली के अध्यक्ष भगवानभाई पटेल, महोत्सव अध्यक्ष कीर्तिभाई पटेल, रमेशभाई पटेल, जागृति पटेल, विशाल पटेल, प्रहलाद पटेल, डाह्याभाई, राजूभाई पटेल सहित बड़ी संख्या में उमिया माताजी के भक्त उपस्थित थे।

https://twitter.com/Bhupendrapbjp/status/1901668736983277636
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments