सूरत। जहांगीरपुरा में एटीएम तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर 15 मिनट में एसबीआई का एटीएम तोड़कर अंदर से 18 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरा में चित्राली रो-हाउस के सामने अनजान चोर चेहरे पर नकाब लगाकर एसबीआई का एटीएम कटर मशीन से काटकर अंदर रखे 18 लाख, 15 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि रात में करीब 2बजकर 40 मिनट पर 5 अनजान चोर चेहरे पर नकाब लगाकर आए थे। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे अलॉर्म सिस्टम को तोड़ दिया, इसके बाद सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे मार दिया था।