मंुबई। होली के त्यौहार पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और वरिष्ठ अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हो गया है। आज 14 मार्च, होली के दिन 83 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर की मौत की खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक फैल गया।
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा देब मुखर्जी लंबे समय से बीमार थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। देब मुखर्जी की मौत से परिवार शोक में है। उनका अंतिम संस्कार आज, 14 मार्च 2025 को मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
देब मुखर्जी अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे। शोमू मुखर्जी का विवाह अभिनेत्री तनुजा से हुआ था। देब मुखर्जी बॉलीवुड अभिनेत्रियों काजोल और तनिषा मुखर्जी के चाचा थे। उनके बेटे अयान मुखर्जी एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं जिन्होंने वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। इस दुख की घड़ी में काजोल देब मुखर्जी के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंची हैं। रणबीर कपूर भी दुख की इस घड़ी में अयान मुखर्जी का साथ देने के लिए अलीबाग से लौट आए हैं।
मुखर्जी परिवार एक हिंदू बंगाली मराठी परिवार है जो वर्षों से फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है। देब मुखर्जी 60 और 70 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय करके प्रशंसकों का दिल जीता। उन्होंने मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंसू बने अंगारे, हैवान जैसी फिल्मों में काम किया है।