वडोदरा। वडोदरा में भीषण हादसा सामने आया है। यहां के कारेली बाग इलाके में कार चालक ने पांच लोगों को चपेट में ले लिया। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है। कार में सवार दोनों युवक नशे में धुत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार 120 किलोमीटर से अधिक थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में हेमाली पटेल नामक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति परेशभाई सहित 4 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।