नई दिल्ली। आज देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत देश के सभी राज्यों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी राज्यों में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
शुक्रवार को होली और जुमा एक साथ होने की वजह से पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं। होली की पूर्व संध्या पर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ रही। रंग, पिचकारी, गुजिया, मिठाई की खूब खरीद-बिक्री हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी है। उन्होंने कामना की है कि हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा लेकर आए।
देश की राजधानी दिल्ली में होली पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों के अलावा संभल में होली पर खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत समेत सभी शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरत रही है।
होली पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। प्रशाासन की ओर से होली को त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है।