अहमदाबाद। होली पर 108 इमरजेंसी सेवा 24 घंटे अलर्ट रहेगी। कल 13 मार्च और 14 मार्च को होली-धुलेटी का त्यौहार है। प्रदेशभर में 838 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। आपातकालीन टेलीफोन नंबर-108 ने पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर संकेत दिया है कि इस वर्ष होली-धुलेटी के दौरान आपातकालीन मामलों में वृद्धि की संभावना है। जिसमें कल 13 मार्च को होली के दिन आपातकालीन मामलों में 3.61 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है, जबकि 14 मार्च को धुलेटी के दिन 29.88 आपातकालीन मामलों की वृद्धि दर्ज होने की संभावना है।
होली पर सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने इसको लेकर सावधानी बरतने को कहा है। होली पर मारपीट समेत अन्य मामले भी बढ़ सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से होली-धुलेटी त्यौहार के दौरान वाहनों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने को कहा है।