सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले रूट पर रिहर्सल के दौरान एक बालक साइकिल लेकर अंदर घुस गया। वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर ने बच्चे का बाल पकड़कर पिटाई कर दी। साइकिल सवार बच्चे को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया (X) पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए
कड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर की एक साल की वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुरक्षा के लिए मोरबी जिले से सूरत आया था। सूरत सिटी पुलिस ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर बीके. गढ़वी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें वापस भेज दिया है। मोरबी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपनिरीक्षक बीके. गढ़वी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।