अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार को गुजरात के सूरत का दौरा करेंगे, वहीं राहुल गांधी भी कल 7 मार्च से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे। इस दौरान राहुल गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल इन दो दिनों के दौरान अहमदाबाद के हयात होटल में ठहरेंगे। राहुल गांधी कल 7 मार्च से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे। इस दौरान अहमदाबाद स्थित कांग्रेस भवन में रात 10 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 4 अलग-अलग बैठकें होंगी। जिसमें राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
राहुल गांधी 7 मार्च 2025 को सुबह 9:30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सुबह 10 बजे गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे। इस दौरान वह पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्षों व पूर्व प्रधानों से मुलाकात करेंगे तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे वह जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे, तथा दोपहर 3 बजे वह तहसील एवं नगर पालिका अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे। रात्रि विश्राम अहमदाबाद में होगा। 8 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे राहुल गांधी राजपथ क्लब के पास जेडए हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र, जिला, नगर एवं प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।