सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 7 मार्च, 2025 को सूरत दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान रोड शो करेंगे और लिंबायत के निलगीरी ग्राउन्ड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। कैपिटल स्क्वेयर के पास हेलीपैड बनाया गया है। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से हेलीपैंड के उतरने के बाद रोड शो करेंेगे। कैपिटल स्क्वेयर से नीलगिरी ग्राउंड तक जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा। बुधवार को कलेक्टर सौरभ पारघी, नगर निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कैपिटल स्क्वेयर के पास बने हेलीपैड का निरीक्षण किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत भाजपा के गई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। वह 7 मार्च को नीलगिरी में जनसभा संबोधित करेंगे और सूरत के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 8 मार्च को नवसारी जाएंगे। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवसारी में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर वे महिलाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नवसारी में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।