गांधीनगर। गुजरात में टीईटी-टैट पास अभ्यर्थी लंबित मुद्दों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उम्मीदवार अब अनोखे तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं। टेट-टैट अभ्यर्थी ने राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर की आरती उतारकर विरोध जताया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक अभ्यर्थी राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर की आरती उतारता नजर आ रहा है। शिक्षक भर्ती की मांग पिछले काफी समय से चली आ रही है, अभी भी यह विरोध जारी है। राज्य सरकार ने विद्या सहायक की द्विस्तरीय परीक्षा अप्रैल 2023 में तथा टीएटी (एस) और टीएटी (एचएस) की परीक्षा क्रमशः जून और सितंबर 2023 में आयोजित की थी। इस परीक्षा में विलंब होने के बावजूद 24,700 शिक्षकों की भर्ती को क्रमिक एवं शीघ्र पूरा करने तथा चल रही भर्ती प्रक्रिया में रिक्तियों की संख्या में वृद्धि के संबंध में शिक्षा मंत्री एवं अधिकारियों को बार-बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला।