सूरत। सूरत में एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सूरत एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले महिला पुलिस अधिकारी ने सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा है- मैंने जीने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब मुझे जीना अच्छा नहीं लगता। मेरी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। सूरत पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सूरत एयरपोर्ट पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी शीतल चौधरी ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक महिला पुलिस अधिकारी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। महिला पुलिस अधिकारी पिछले आठ वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत थी। मृतक महिला की बहन ने कहा कि मुझे इस मामले के बारे में तब पता चला जब मैं लाइब्रेरी से पढ़कर घर लौटी। मेरी बहन अपने काम को लेकर काफी गंभीर थी। शीतल लगातार फोन पर किसी से बात कर रही थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह कौन था। महिला पुलिस अधिकारी का शव बनासकांठा ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूरत पुलिस ने सुसाइड नोट और फोन बरामद कर लिया है तथा महिला पुलिस अधिकारी की आत्महत्या के मामले में आगे की जांच कर रही है।