सूरत। सूरत-भुसावल रेलवे लाइन पर साईंबाबा मंदिर के पास, नगर निगम द्वारा 53.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लिंबायत-डिंडोली कनेक्टिंग अंडरपास का आज केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने उद्घाटन किया। पुल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल ने कहा कि यह गुजरात का सबसे लंबा अंडरपास, जिसकी लंबाई 503 मीटर है। इसे सूरत शहर में बनाया गया है। यह परियोजना नगर निगम और रेलवे की संयुक्त साझेदारी में 53.58 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। पहले लोगों को 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, लेकिन अब अंडरपास बनने से वे मात्र 500 मीटर में ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। लिंबायत-डिंडोली को जोड़ने वाले इस अंडरपास से समय और ईंधन की बचत होगी।
मंत्री पाटिल ने आगे कहा कि लिंबायत-डिंडोली को जोड़ने वाले नवनिर्मित अंडरपास में ऑक्सीजन का स्तर कम न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सूरत शहर में सबसे लंबा बीआरटीएस रूट है और गुजरात का सबसे लंबा अंडरपास भी यहीं बनाया गया है। जिसके लिए उन्होंने महानगर पालिका को इस कार्य के लिए बधाई दी।