सूरत। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर 48 घंटे बाद पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। मार्केट को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसी बीच प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने आज शिवशक्ति मार्केट का दौरा करके प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की। गृह राज्यमंत्री ने व्यापारियों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने व्यापारियों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
गृह राज्यमंत्री संघवी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा- हमें सकारात्मक विचारों के साथ मुश्किलों का सामना करके आगे बढ़ना है। सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ है। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मुश्किल दौर में प्रशासन, फोस्टा और सूरत नगर निगम अग्निकांड में हुए नुकसान का सर्वे, इंश्योरेंस क्लेम, जले माल-सामान को हटाने सहित कामों में पूरा सहयोग करेगी।
मंत्री संघवी ने शिवशक्ति मार्केट में लगी भीषण आग को काबू में करने वाले फायर ब्रिगेड के जवानों की सराहना की। मंत्री दमकलकर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मेयर दक्षेश मावाणी, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत, विधायक संगीता पाटिल, संदीप देसाई, मनु पटेल, प्रवीण घोघारी, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, नगर सेवक दिनेश पुरोहित भी मौजूद रहे।
शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर काबू, पुलिस को सौंपा गया कब्जा
रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मियों ने 48 घंटे तक अथक परिश्रम किया। फायर विभाग ने शिवशक्ति मार्केट का कब्जा पुलिस को सौंप दिया है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार, 25 फरवरी को रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में आग लग गई थी। इसके बाद बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे मार्केट में फिर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग भभक उठी। इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। नगर निगम के 22 फायर केन्द्रों की 35 दमकल गाड़ियों सहित 150 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और लगभग 25 अग्निशमन अधिकारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का काम किया। इस प्रकार आग पर लगभग 38 घंटे में काबू पाया जा सका। दमकलकर्मियों ने लगातार 10 घंटे कूलिंग का काम किया। इस प्रकार 48 घंटे से अधिक समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि, शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट की पांच मंजिल पर स्थित 843 दुकानों में से 500 से अधिक दुकानें या तो आग की चपेट में आ गईं अथवा पानी या धुएं से क्षतिग्रस्त हो गईं। अभी फायर की 6 गाड़ियांे, 32 दमकलकर्मियों, एक टीटीएल और 5 अधिकारियाें को शनिवार तक के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। फायर अधिकारी ईश्वरभाई पटेल ने बताया कि शिवशक्ति मार्केट का कब्जा पुलिस को सौंप दिया है।