सूरत। वराछा रोड के विधायक कुमार कानाणी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट अग्निकांड के प्रभावित व्यापारियों को राहत देने की मांग की है। विधायक ने पत्र में लिखा है- सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को अचानक आग लग गई थी और देखते ही देखते आग ने विकराल स्वरूप धारण कर लिया। आग बड़ी मुश्किल से 36 घंटे बाद काबू में आई। आग बुझाने में 150 दमकलकर्मियों को मदद ली गई। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट की 800 में से 450 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अग्निकांड से शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के 800 दुकानदारों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है। कई व्यापारियों की जिंदगी भर की कमाई पलभर में आग में स्वाहा हो गई। अग्निकांड में करोड़ों का कारोबार नष्ट हो गया। व्यापारी आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों की रोजी-रोटी छिन गई है। प्रभावित व्यापारी सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व्यापारियों को राहत देने की मांग की है।