सूरत। रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग 36 घंटे बाद भी बेकाबू है। 150 से अधिक अग्निशमन कर्मी और 42 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगातार 80 लाख लीटर से अधिक पानी डाल चुकी हैं। आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड का एक अधिकारी झुलस गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में 25 फरवरी को आग लग गई थी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। दूसरे दिन बुधवार को सुबह करीब 8:15 बजे मार्केट की एक दुकान में फिर से धुआं निकलने लगा और तेजी से आग भभकने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। नगर निगम के 22 फायर स्टेशनों की 35 गाड़ियां तथा हजीरा व अन्य कंपनियों की 7-7 फायर गाड़ियाेें समेत कुल 42 फायर वाहन, 150 से अधिक अग्निशमन कर्मी तथा 25 अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने के लिए 36 घंटे से अधिक समय तक लगातार काम करते रहे। कुछ दमकलकर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। जिसमें फायर ऑफिसर जयदीप इसरा के हाथ में चोट लग गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बता दें, पांच मंजिला शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में 843 दुकानें हैं। इसमें से 500 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। आग से 300 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने कहा कि बचाव कार्य अभी जारी है। गुरुवार को देर रात तक आग बुझाने की कार्रवाई चलती रही। हादसे के 36 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। व्यापारियों को मार्केट के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य फायर विभाग के अनिल चावड़ा गुरुवार को गांधीनगर से सूरत आए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
आग के कारण पहली बार सूरत की 57 मार्केट बंद रही
शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग बेकाबू हो गई है। इससे रिंग रोड पर स्थित अन्य टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी भी घबरा गए हैं। आग बुझाने के दौरान कोई बाधा न उत्पन्न हो, इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार को शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के आसपास की 57 मार्केटाें को बंद कर दिया गया। पहली बार एक साथ 20 हजार से अधिक दुकानें बंद रहीं। इससे करोड़ों के कारोबार पर असर पड़ा है। मार्केट में डिलीवरी देने आए टेक्पो वालों को भी बाहर ही रोक दिया गया था।
फोस्टा ने व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की मांग की
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के प्रभावित व्यापारियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज देने की मांग की जाएगी। कैलाश हाकिम ने कहा कि जीएसटी नंबर के आधार पर प्रभावित व्यापारियों के टर्न ओवर को देखते हुए उसके अनुसार नुकसान का आंकड़ा निकालकर उनकी आर्थिक मदद की जानी चाहिए।
प्रभावित व्यापारियों को एक साल तक मुफ्त में दुकान देने की घोषणा
साकेत टेक्सटाइल मार्केट के ऑनर निर्मल जैन ने शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के प्रभावित व्यापारियों को एक साल तक मुफ्त में दुकान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि परवत पाटिया में स्थित साकेत टेक्सटाइल मार्केट में 2200 दुकानें हैं। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के प्रभावित व्यापारियों को कारोबार करने के लिए इसमें एक साल तक मुफ्त में दुकान दी जाएगी। व्यापारियों से किसी प्रकार का कोई किराया नहीं लिया जाएगा।