सूरत। रिंग रोड पर स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में कल मंगलवार, 25 फरवरी को भीषण आग लग गई थी। आग बेसमेंट में चार से पांच दुकानों तक फैल गई। इस दौरान दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची थी। इसी बीच बुधवार को पता चला कि बेसमेंट लगी आग अभी तक नहीं बुझ पाई है। आग दूसरे दिन और बेकाबू हो गई।
प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में खराबी के कारण लगी होगी। आग अभी तक बुझ नहीं पाई है। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट की करीब 10 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। यहां यातायात बंद कर दिया गया है। करीबन 150 दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार, 26 फरवरी को सुबह करीब 7 बजे फिर आग भड़क गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं। दमकलकर्मी ऑक्सीजन की मदद से भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। काफी समय बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कई दुकानें और सामान जलकर राख हो गए।
शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी ने बताया कि कल आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया था। आज बुधवार को सुबह फिर से आग भड़क गई है। व्यापारी ने कहा कि आग से मैं बर्बाद हो गया, मेरी दुकान और गोदाम सब खत्म हो गया। मार्केट से अभी भी धुएं का गुबार निकल रहा है।
ऑर्चिड और रघुवीर सेलियम जैसा नजारा
पूणा-कुंभारिया रोड पर स्थित ऑर्चिड टेक्सटाइल मार्केट में 29 मई, 2014 को भीषण आग लगी थी। आग की यह घटना काफी भयंकर थी। ऑर्चिड मार्केट में कई दिनों तक आग सुलगती रही। दमकलकर्मियों के कड़ी मशक्कत करने के बावजूद आग काबू में नहीं आ रही थी। तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। इसी प्रकार सूरत-कडोदरा हाईवे पर स्थित रघुवीर सेलियम में भी 20 जनवरी 2020 को भीषण आग लगी थी। आग में पूरी मार्केट जलकर राख हो गई थी। आग पर कई दिनों के बाद काबू पाया जा सका था। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग ने इन घटनाओं को ताजा कर दिया है।