सूरत। यहां के कापोद्रा इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले को पुलिस ने कुछ ही देर में दबोच लिया। अपहर्ता हीरा तराशने वाली की ढाई साल की बच्ची का अपहरण करके बस में बैठकर मध्य प्रदेश भाग रहा था। कापोद्रा पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी को गोधरा के लिमखेड़ा से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाकर माता-पिता को सौंप दिया। बच्ची के लापता होने के बाद माता-पिता ने कापोद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बच्ची की तलाश करने के लिए 100 से अधिक टीमें बनाई थी। पुलिस ने अपहृत बच्ची के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
इसी बीच पुलिस को खुफिया जानकारी मिली की अपहर्ता बच्ची को लेकर नाना वराछा में ऑटोरिक्शा में बैठकर कामरेज की ओर गया है। पुलिस ने कामरेज में सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि आरोपी बच्ची के साथ ट्रैवल्स की बस में बैठकर वडोदरा की ओर गया है। पुलिस ने ट्रैवल्स के ऑफिस में जांच की तो पता चला कि बस गोधरा में लिमखेड़ा बस स्टेशन के पास पहुंची है। कापोद्रा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से बस को लिमखेड़ा के पास रोक लिया। इसी बीच कापोद्रा पुलिस की टीम लिमखेड़ा पहुंच गई। पुलिस ने बस से अपहर्ता दीनो दल्लू चारेल (निवासी- पानी की टंकी के पास कापोद्रा, मूल- झाबुआ, मध्य प्रदेश) को बच्ची के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके सूरत ले आई और बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बच्ची को पाकर मां खुश हो गई। इस कार्रवाई से खुश होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाकर स्वागत किया।