सूरत। सूरत की 19 वर्षीय श्रद्धा पटेल ने दिल्ली में आयोजित मिस इंटरकाॅन्टिनेंटल ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है। दिल्ली में हुए इस कॉन्टेस्ट में उन्होंने 14 प्रतियोगियों को हराया। वह मिस्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। श्रद्धा पटेल इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। सूरत एयरपोर्ट पर परिजनों और दोस्ताें ने श्रद्धा पटेल का भव्य स्वागत किया गया।
टेक्सटाइल और एग्रीकल्चर के कारोबार से जुड़े चंद्रहास पटेल की बेटी श्रद्धा पटेल बचपन से ही मॉडलिंग में आगे बढ़ना चाहती थी। श्रद्धा पटेल अब तक कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं। साल 2019 में पिता का कैंसर का ऑपरेशन होने के बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और कई कठिनाइयों के बावजूद यह खिताब अपने नाम किया।
श्रद्धा पटेल ने कहा कि- मैं चाहती हूं कि इंटरनेशल इंटरकांटिनेंटल का ताज फिर से भारत में आए। साल 1997 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। इसके बाद कई युवतियां भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। श्रद्धा पटेल ने कहा कि इसके लिए सात प्रकार की प्रतिस्पर्धा होती है। मैं अभी से इसकी तैयारी कर रही हूं। मां वैशाली पटेल ने कहा कि श्रद्धा बचपन से ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है।