Friday, March 14, 2025
Homeप्रादेशिकसूटकेश में बता रही थी मरा कुत्ता, खुलवाने पर सास की लाश...

सूटकेश में बता रही थी मरा कुत्ता, खुलवाने पर सास की लाश निकली, पुलिस ने बहू और उसकी मां को गिरफ्तार किया

कोलकाता। यहां के कुम्हारटोली में गंगा घाट पर मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। सास की लाश को सूटकेश में भरकर नदी में फेंकने की कोशिश कर रही बहू और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बहू का नाम फाल्गुनी घोष और उसकी मां का नाम आरती घोष है, जबकि मृतक की पहचान सुमिता घोष (55) के रूप में हुई है। गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं एक नीले रंग का सूटकेस लेकर आई और उसे नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थी। लोगों को दोनों की हरकत पर संदेह हुआ और उन्होंने पूछताछ शुरू की तो दोनों महिलाओं ने कहा कि सूटकेस में पालतू कुत्ते का शव है। इसके बाद लोगों ने जबरन सूटकेस खुलवाया तो उसमें महिला का शव निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि फाल्गुनी घोष और उसकी मां शव को फेंकने के लिए पहले प्रिंसेप घाट गई थीं, लेकिन वहां भीड़ देखकर उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और कुम्हारटोली घाट पर आ गई। दोनों महिलाएं टैक्सी से घाट पर आई थीं।
पुलिस की पूछताछ में फाल्गुनी घोष ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि असम के जोरहाट में रहने वाली उसकी फुफेरी सास सुमिता घोष सोमवार को उसके घर आई थी। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और फाल्गुनी ने गुस्से में आकर ईंट से हमला कर दिया। जिससे सुमिता घोष की मौके पर ही मौत हो गई। फाल्गुनी की मां बाहर गई थी, वह लौटकर आई तो लाश को ठिकाने लगाने में जुट गई। मां-बेटी ने सुमिता घोष की लाश को सूटकेश में रखकर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।

https://twitter.com/sdo_ojha/status/1894403112179527683
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments