दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक बनाया। दुबई में हुए मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने लगातार 12वीं बार टॉस हारा। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ भी टॉस हारकर आसानी से मैच जीत लिया था। इसी तरह भारत ने टॉस हारकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच आसानी से जीत लिया। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के धीमे प्रदर्शन के बाद टीम ने 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। भारत को यह मैच जीतने के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने 111 गेंट पर 100 रन बनाए, श्रेयस अय्यर ने 67 गेंट पर 56 रन, शुभमन गिल ने 52 गेंट पर 46 रन, रोहित शर्मा ने 15 गेंट पर 20 रन,
हार्दिक पंड्या ने 6 गेंट पर 8 रन और अक्षर पटेल ने 4 गेंट पर 3 रन बनाए।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जो टीम खेली थी और जीती थी, वही टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी बरकरार रखी। भारत ने अपनी टीम संयोजन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं मिली थी और हर्षित राणा को मौका मिला था।